टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल सभी लोग ऑनलाइन Payment Apps जैसे Google pay, Paytm, Phone pay उपयोग करते है.जिसे हर जगह cash लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ती और जब चाहे तब आप अपने मोबाइल फोन से भुगतान कर सकते है. लेकिन 1 अगस्त से ऑनलाइन पेमेंट ऐप को लेकर तीन नियम लागू किये जाएंगे. जिसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है वरना आप मुसीबत में पड़ सकते है.
इन तीन बड़े नियमों में किया गया है बदलाव
दरअसल 1 अगस्त से UPI के नियमों में बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिसमे आम लोगों के जीवन में जो ऑनलाइन पेमेंट इस्तेमाल करते है उनके जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है.यदि आप Google pay, Paytm, Phone pay या अन्य ऑनलाइन पेमेंट App का उपयोग करते हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.
लिमिट कर दी गई है बैलेंस चेक करने की सीमा
आपने अक्सर देखा हुआ कि लोग दिन भर अपने पेमेंट ऐप में किसी को भी भुगतान करने के लिए या बैलेंस खाते में आने के लिए बार-बार अपने कुल बैलेंस को चेक करते है. जिसकी कोई लिमिट नहीं थी, लेकिन अब UPI की ओर से नया नियम लागू किया गया है. जिसके तहत दिन में केवल 50 बार ही आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे. इस दौरान बैंक की ओर से UPI यूजर्स को हर ट्रांजेक्शन के बाद बैलेंस अपडेट भेजना होगा, ताकि यूजर्स बार-बार Balance check नहीं करें.
AutoPay mandates के लिए भी तय किये गए है नियम
वही UPI के दूसरे नये नियम के अनुसार, 1 अगस्त से, UPI Apps में सेट किए गए AutoPay mandates , SIP, EMI, या OTT सब्सक्रिप्शन अब केवल नॉन‑पीक यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद प्रोसेस किए जाएंगे.
पैसे अटक जाने पर 90 सेकंड बाद ही स्टेटस चेक कर सकते है
आपको बता दें कि कई बार UPI पेमेंट ऐप्स का उपयोग करने के दौरान पैसे अटक जाते है, इसके बाद user's लगातार अपने बैलेंस को चेक करते हैं और स्टेटस देखते है लेकिन अब ऐसे करने पर रोक लगा दी गई है. अब केवल 90 सेकंड के बाद ही आप दोबारा से स्टेटस चेक कर पाएंगे.अब payment pending या stuck होने की स्थिति में ट्रांजेक्शन स्टेटस आप तब चेक कर पायेंगे जब कम से कम 90 सेकंड बीत चुके हो.
Recent Comments