देवघर (DEOGHAR) : देवघर पुलिस ने 6 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पीएम किसान योजना के लाभुकों के मोबाइल पर लिंक भेजकर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने सभी शातिर लोगों को मोहनपुर के चौपा गांव स्थित जंगल से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
ऐसे लोगों को झांसे में लाकर बनाते हैं शिकार
ये शातिर लोग किसानों के मोबाइल पर लिंक भेजकर फिर उन्हें अपनी मीठी बातों में फंसाकर उनसे सारी जानकारी हासिल कर लेते थे और फिर बड़ी ही चालाकी से उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में राहत और शरीफ अंसारी मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये दोनें सगे भाई हैं. इसके अलावा मोहनपुर से अलाउद्दीन अंसारी, मारगोमुंडा के वसीम अंसारी और पालाजोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हिजाब और वसीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
ये सभी पीएम किसान योजना के अलावा विभिन्न यूपीआई पर कैशबैक का लालच देकर ठगी की दुकान चला रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल और 7 सिम जब्त किया है. सभी सिम नंबर की ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर ली गई है. साइबर थाने की पुलिस ने सभी से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments