टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गुस्से में इंसान अक्सर वह गलती कर बैठता है जो गुस्से के बाद उसके पास पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं देता है. गुस्सा इंसान का दुश्मन होता है जो उसे खा जाता है.अक्सर गुस्से में लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. कभी-कभी तो पछतावे के लिए लोग जिंदा रहते है लेकिन कभी-कभी गुस्से में लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं कि जान भी ले लेता है एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि लोग देखते रह गए.

दिल दहला देने वाला है वीडियो

वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़का और लड़की होटल की गैलरी में मौजूद होते है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही है.फिर गुस्से में आकर युवक बार-बार कांच की खिड़की में अपने शरीर से मारता है ताकि कांच टूट जाए. लड़के को ऐसा करते देख लड़की उसे बार-बार मना करती है और रोकती है लेकिन लड़के पर खून सवार होता है और तीसरी बार में कांच टूट जाता है और लड़का इमारत से नीचे गिर जाता है.

वीडियो को लाखो व्यूज मिल चुके है

आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाले वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर@mohammad681650 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘झगड़ों में होश खोना नहीं चाहिए. पलभर का गुस्सा जिंदगी भर का पछतावा बन सकता है.वीडियो को देखकर के कयास लगाए जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है और किसी बात पर गुस्से में आकार युवक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

वीडियो पर भर भरकर लोग कमेंट कर रहे है

13 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.ये गुस्सा इंसान को पलभर में खत्म कर देता है, इससे बहुत दूर रहें. गुस्सा आए तो बैठ जाएं या लेट जाएं या मुंह धुलने लगें. कुछ भी ऐसा करें कि आपका दिमाग डायवर्ट हो जाए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा करने वालों को एक बार अपने मां-बाप का तो ख्याल करना चाहिए.