पटना(PATNA):भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता पवन सिंह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक विस्तृत पोस्ट साझा करते हुए ज्योति सिंह से जुड़ी घटनाओं पर सफाई दी है. पवन सिंह ने लिखा कि उनके लिए जनता भगवान के समान है और वे कभी भी जनभावनाओं को ठेस नहीं पहुँचा सकते.
फेसबुक पोस्ट कर कह दी ये बात
अपने पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्योति सिंह खुद उनके सोसाइटी में आई थीं, जहाँ उन्होंने ससम्मान उन्हें घर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई. पवन सिंह का कहना है कि उस दौरान ज्योति सिंह बार-बार यही कह रही थीं कि उन्हें किसी भी तरह से चुनाव लड़वाया जाए, जबकि यह फैसला उनके बस में नहीं था.
पुलिस को उन्होंने नहीं बुलाया था-पवन सिंह
उन्होंने यह भी लिखा कि पुलिस को उन्होंने नहीं बुलाया था. पुलिस पहले से ही वहाँ मौजूद थी ताकि किसी तरह की अनहोनी या विवाद से बचा जा सके.हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके इस बयान ने नई बहस को जन्म दे दिया है.कुछ लोग पवन सिंह के स्पष्टीकरण को सही ठहरा रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यह विवाद क्यों बढ़ा और क्या भोजपुरी स्टार की राजनीति में एंट्री को लेकर अंदरखाने कुछ और चल रहा है?
5 दिन बाद पवन सिंह ने आखिर अपनी चुप्पी क्यों तोड़ी
अब सवाल उठता है कि ज्योति सिंह आज से 5 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए लाइव आकर पवन सिंह के घर से रिलेटेड अपनी बात कही थी 5 दिन बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह के सवालों का जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है सवाल यह है कि 5 दिन बाद पवन सिंह ने आखिर अपनी चुप्पी क्यों तोड़ी है हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि पवन सिंह के इस पोस्ट के बाद ज्योति सिंह के तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.

Recent Comments