बेगूसराय (BEGUSARAI):बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मंझौल व्यवहार न्यायालय के हाजत का बताया जा रहा है, जिसमें एक बंद कैदी और पुलिसकर्मी के बीच तीखी नोकझोंक और गाली-गलौज होते साफ देखा जा सकता है.
कैदी पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है
वीडियो में कैदी पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देता है और 'जीभ खींच लेने' जैसी धमकी भी देता है. वहीं, पुलिसकर्मी भी अपनी मर्यादा खोते हुए जवाबी गाली-गलौज में लिप्त नजर आते है. हाजत जैसी जगह पर ऐसी खुली बहस और दुर्व्यवहार ने पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है
हालांकि इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है, लेकिन जिस तरह से यह दृश्य सामने आए है, उससे यह साफ झलकता है कि अब अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है.विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हाजत जैसी सुरक्षित और नियंत्रित जगह पर भी पुलिसकर्मियों की स्थिति इतनी कमजोर दिखे, तो यह ना केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी इससे और बुलंद हो सकते है.
प्रशासन अनुशासन और गरिमा को बनाए रखने में विफल हो रहा है?
पुलिस विभाग को चाहिए कि इस मामले की गहराई से जांच करे और अगर वीडियो सही साबित होता है, तो संबंधित अधिकारियों और दोषी कैदी पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या बिहार में कानून का भय अब समाप्त हो चुका है, और क्या पुलिस-प्रशासन अपने मूल अनुशासन और गरिमा को बनाए रखने में विफल हो रहा है?
Recent Comments