टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मीडिया के सामने अपने अजीबोगरीब व्यवहार के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड़ अभिनेत्री व सपा (समाजवादी पार्टी) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. मंगलवार को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से अपना आपा खो दिया. दरअसल दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जया बच्चन ने अपना आपा उस समय खो दिया जब एक इंसान उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. सपा सांसद ने उस शख्स को धक्का दे दिया.

मंगलवार को लोकसभा में मानसून सत्र का 17वां दिन था. आज भी विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया. इसी बीच, समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक युवक पर सेल्फी लेने को लेकर भड़क गईं. सोमवार को हुई इस घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया.

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चन उस शख्स को धक्का देती हुई दिखाई दे रही हैं. वह कहती हैं, 'तुम क्या कर रहे हो? यह क्या है?' बच्चन की साथी सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी समाजवादी सांसद के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. जैसे ही जया बच्चन ने उस शख्स को धक्का दिया, प्रियंका चतुर्वेदी ने मुड़कर इधर-उधर देखा और फिर क्लब की ओर चल दीं.

यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने सार्वजनिक रूप से इस तरह का व्यवहार किया हो. हाल ही में, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष बहस के दौरान, राज्यसभा सांसद ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को उन्हें बीच में रोकने के लिए फटकार लगाई और कहा, 'या तो आप बोलें या मैं बोलूँगी.'

पिछले साल जुलाई-अगस्त में, समाजवादी पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी राज्यसभा में उस समय भड़क गई थीं जब तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका परिचय 'जया अमिताभ बच्चन' के रूप में कराया था. जया बच्चन, जो एक लोकप्रिय अभिनेत्री भी हैं और अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. धनखड़ द्वारा उनका परिचय कराने के तरीके पर जया ने कड़ी आपत्ति जताई थी.