टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जीवन या मृत्यु एक बार मिलती है.एक बार अगर कोई मर गया तो दोबारा कभी वापस नहीं आता है लेकिन बिहार के राजधानी पटना से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है, जहां मरने के 6 साल बाद एक महिला को जिंदा बरामद किया गया है. जिसके बाद परिवार वालों के साथ पुलिस के भी होश उड़ चुके है.
पढें क्या है पूरा मामला
दअरसल ये पूरा मामला बिहार के छपरा जिले का है.जहां एक महिला शादी के 2 साल बाद गायब हो गई थी जिसके बाद परिवारवालों ने उसके ससुराल पक्ष के 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी और दहेज उत्पीडन में हत्या का मामला थाने में दर्ज करवाया था लेकिन अब तक महिला का कोई अता पता नहीं चल पाया था. वहीं घरवालों ने उसे मृत समझ लिया था लेकिन अचानक से वह महिला केवड़ा थाना के एक गांव से सकुशल मिल गई है.
7 साल पहले गायब हुई थी महिला
दअरसल 27 सितंबर साल 2017 को छपरा जिला के डोरीगंज में दो परिवार की आपसी सहमति के बाद लड़का लड़की की शादी करवाई गई थी.लेकिन शादी के 2 साल बाद 2019 में अचानक से लड़की अपने घर से गायब हो गई. जिसके बाद परिवार वालो ने दहेज उत्पीडन का केस ससुराल वालों के ऊपर दर्ज करवाया.डोरीगंज थाना पुलिस ने कुल 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की.वही मामला दर्ज होने के कुछ दिन बाद कई लोगों की गिरफ़्तारी की गई.
पढे मामले पर महिला ने क्या बताया
वहीं 7 साल बाद पटना जिले के पुनपुन के केवड़ा थाना क्षेत्र से लड़की को जिंदा बरामद किया गया है. जब महिला से पूछा गया तो उसने बताया कि वह घर छोड़ कर चली गई थी और शादी करके अपने तीन बच्चों के साथ खुशी-खुशी रह रही है.
डोरीगंज थानाध्यक्ष ने दी ये जानकारी
वही मामले पर डोरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 7 साल से इस महिला की तलाश में पुलिस लगी हुई थी लेकिन आख़िरकार आज जाकर इस मामले में सफ़लता हाथ लगी है.पुलिस का कहना है कि महिला को उसके परिजनों के हाथ सौंपा जाएगा.
Recent Comments