टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग 5 मिनट का गाना सुनना पसंद नहीं करते हैं और ना ही 3 घंटे की फिल्म देखते है आजकल लोग इंटरटेन होने के लिए बीच-बीच में रील स्क्रॉल करते रहते है. रोजाना कुछ ना कुछ मजेदार डांस या कॉमेडी के फनी वीडियो मिल जाते है जिसे देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है.आज हम एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बात करने वाले है, जो काफी ज्यादा मनोरंजक है. यह वीडियो एक महिला के डांस का है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

साड़ी पहनकर डांस कर रही है महिला

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाबी रंग की साड़ी पहने एक महिला बाल खुले करके अक्षय और रवीना टंडन के मशहूर गाने टिप टिप बरसा पानी पर धमाकेदार डांस कर रही है. जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. वीडियो में महिला के डांस मूव्स काफी ज्यादा खुबसूरत है. वहीं स्मूथली डांस कर रही है जिसको देखकर उसकी अदा पर लोग दिल हर बैठे है.

कातिल अदाओं से यूजर्स पर कहर ढा रही है महिला

महिला पिंक कलर की साड़ी में डांस कर अपनी कातिल अदाओं से यूजर्स पर कहर ढा रही है. वीडियो में महिला इतनी खुबसूरती से डांस करती हुई दिखाई दे रही है कि लोग उनके दीवाने हो गए है. अब तक वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है. वहीं लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर कर रहे है.वीडियो की सबसे खास बात यह है कि महिला ने साड़ी पहन रखी है जो काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही है. वीडियो पर लोग काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे है और बता रहे हैं कि इस तरह के धांसू डांस के लिए महिला ने पहले से काफी तैयारी की होगी तभी धमाल मचा रही है.

वीडियो पर भर-भरकर लोग कमेंट कर रहे है कमेंट

आपको बता दे कि वीडियो को एक्स पर @_bhaukaal_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.जिस पर लोग भर-भर कर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देख कर मेरा दिन बन गया है. दूसरे ने लिखा कि काफी लंबा अरसा बाद मैंने टिप टिप बरसा पानी पर ऐसा खूबसूरत डांस करते हुए किसी को देखा है. फ़िलहाल आप भी इस वीडियो को देखें और आनंद लें.