देवघर: हल्दिया से बरौनी तक तेल का पाइप लाइन देवघर जिला से होकर गुजरता है. देवघर के जिन क्षेत्रों से पाइप लाइन गुजरी है वहाँ चोरों की नज़र शुरू से रही है. आए दिन किसी न किसी स्थान से पाइप कटिंग कर चोरो द्वारा तेल की व्यापक पैमाने पर चोरी की जाती है. सूचना मिलने पर कभी कभी पुलिस को सफलता भी मिलती है, फिर भी तेल की चोरी करने वालों पर पूर्णतः लगाम नही लगा पा रही. ऐसे में तेल पाइप की कटिंग कर चोरो द्वारा लगातार क्रूड ऑयल की चोरी की जा रही है. इसी कड़ी में हाल ही मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव के पास पाइप लाइन को काटकर चोरो द्वारा टैंकर में क्रूड ऑयल भरकर फरार हो जाया गया था. इस मामले को लेकर कंपनी द्वारा मधुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अपना अभियान चला रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. पुलिस ने जिला के सारवां थाना क्षेत्र का रहने वाला निताय हाज़रा और रिखिया थाना निवासी मनोज यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्रूड ऑयल चोरी करने वाले इसके अन्य साथियों की जानकारी लेकर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार चोरों के पास से 1 बाइक,17 हज़ार रुपया सहित तेल चोरी करने में प्रयुक्त औजार बरामद की है. पुलिस के अनुसार तेल टैंकर को कोडरमा जिला से बरामद कर वही स्थानीय थाना में रख दिया है. फिलहाल पुलिस चोरो के सरगना सहित इसके सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments