चाईबासा(CHAIBASA):जिले में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.जबकि दो घायल बताये जा रहे है.जिन्हे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है.साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहली घटना तांतनगर थाना के पास हुई.जहाँ अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर पलटी गई.जिसमें चालक की हुई दर्दनाक मौत मौके पर हो गई.

वहीं दूसरी ओर चाईबासा- सेंरेंगसिया मुख्य सड़क सिंहपोखरिया के पास ट्रैक्टर और बुलट मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हुईं.जिसमें किरीबुरु निवासी फरान नामक युवक की मौत हो गई.वहीं दो घायल हो गए.

रिपोर्ट:संतोष वर्मा