TNP DESK: यूपी में शिक्षक बनने का बढ़िया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त तक है. इच्छुक उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

इतने पदों पर होगी भर्ती

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती तहत कुल 7466 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 4860 पद पुरुष वर्ग के लिए, 2525 पद महिला वर्ग के लिए और 81 पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं. यह भर्ती 15 विषयों में की जाएगी.

आयु सीमा 

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी. आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और  ईडब्ल्यूएस वर्ग को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये वहीं पीएच वर्ग को 25 रुपये शुल्क देना होगा 

आवेदन करने से पहले  करें ये काम

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को  वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. जिन अभ्यर्थियों के पास OTR नंबर नहीं होगा, वे अप्लाई नहीं कर पाएंगे

चयन प्रक्रिया 

शिक्षकों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा. प्रारंभिक परीक्षा में 150 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा.