TNP DESK : कहा जाता है कि एक शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को सवारता है उसे अच्छी शिक्षा देता है. सही-गलत की पहचान करना सीखना है लेकिन जब शिक्षक ही शिक्षा के मंदिर में अपनी मर्यादा भूल जाए तो वह छात्रों को क्या शिक्षा देंगे. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन हर कोई हैरान है. दरअसल यहां शिक्षक और शिक्षिका का स्कूल के ऑफिस में खुलेआम रोमांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जैसे ही शिक्षक शिक्षिका का रोमांस करते वीडियो वायरल हुआ शिक्षा विभाग में इसको लेकर तमाम तरह की बातें शुरू होने लगी. 

जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले के गंगवार ब्लॉक के अजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा में एक शिक्षक और शिक्षिका स्कूल में ही रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का एक दूसरे पर प्यार लुटाते और रोमांस करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. इस वीडियो में देखा जा रहा है की शिक्षक कई बार शिक्षिका को चूम रहा है तो कभी उसे बाहों में लपेट रहा है. इतना ही नहीं दोनों काफी गंदी हरकतें करते भी नजर आते हैं. वायरल वीडियो में शिक्षा का शिक्षिका को विद्यालय में कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. वहीं जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर थाना प्रभारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और दोनों को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग की. 

शिक्षा विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद जांच कमेटी गठित की गई फिर शिक्षक और शिक्षिका को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने दोनों शिक्षक और शिक्षिका को कड़ी सजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटना से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसीलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी जरूरी है. ताकि शिक्षा के मंदिर को पवित्र रखा जा सके. एक यूजर ने लिखा , “शिक्षा क्षेत्र में गिरता नैतिक स्तर चिंताजनक शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं। चित्तौड़गढ़ के सालेरा स्कूल में अध्यापक और अध्यापिका के शर्मनाक वीडियो वायरल होने की घटना ने शिक्षा जगत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।” दूसरे ने लिखा, “ऐसे लोगों को अध्यापक बनाया जा रहा है.. इनका चरित्र देखिए ये क्या बच्चों को संस्कार सिखाएगा मूर्ख निर्लज”।