रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां रांची के राशन कार्ड धारियों के लिए आदेश जारी किया गया है. ऐसे में इस आदेश का पालन करते हुए अगर एक हफ्ते के भीतर राशन कार्ड नहीं लिया गया तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. असल में जिले में यह आदेश उन कार्ड धारकों के लिए है जिन्होंने कार्ड तो बनवा लिया है पर बीते 5 सालों से राशन कार्ड के नाम पर राशन का उठाव नहीं किया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में 43,192 ऐसे लोगों की पहचान की है, जो 6 माह से पांच साल तक राशन नहीं ले रहे हैं और न ही ई-केवाईसी करा रहे हैं.

चिन्हित लोगोंं को नोटिस भेजकर कुल हफ्ते का समय दिया गया है जिसमें उनसे राशन उठाने और ई-केवाईसी करने की बात कही गई है. वहीं अगर बात राजधानी की करें तो केवल रांची में कुल 16998 ऐसे लोग हैं जिन्होंने बीते 6 माह से राशन नहीं लिया है. साथ ही एक साल से अनाज नहीं लेने वालों में 13,328 लोग, तीन साल से नहीं लेने वालों में 8796 लोग और पांच साल से अनाज नहीं लेने वालों कार्डधारकों में कुल 4070 लोग शामिल हैं. गौर करने वाली बात है की राज्य के तमाम जिलों के बीच सबसे खराब स्थिति राजधानी कि है जहां सबसे ज्यादा कार्डधारकों ने राशन का उठाव नहीं कराया है.

ऐसे में दिए गए आदेशों के तहत अगर अपने भी बीते 5 साल से रसहन का उठाव नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें. साथ ही केवाईसी के लिए आप आधार अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर संपर्क कर सकते हैं.