टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पूरे देश में इन दिनों का कड़ाके की ठंडा पड़ रहा है, वहीं झारखंड की बात करें तो यहां उत्तर भारत में हो रही है, बर्फबारी का सीधा असर देखा जा रहा है.पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाएं लोगों की ठिठुरन बढ़ा रही है.मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित झारखंड के कुछ जिलों जैसे पलामू, चाईबासा हज़ारीबाग़ और जमशेदपुर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.वहीं आनेवाले अगले 4 दिनों के बाद ही झारखंड के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है.
कुछ जिलों में आज दिखेगा कोहरा का प्रकोप
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज यानि बुधवार की सुबह कुछ जिलों में कोहरा छाया रहेगा वहीं कहीं कहीं आसमान में आंशिक बादल भी दिखाई देंगे. बादल और कोहरा की वजह से लोगों की कनकनी बढ़ सकती है.लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ठंड से राहत कब मिलेगी, तो मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि फरवरी के पहले हफ्ते से झारखंड में ठंड का असर लगभग खत्म होने की उम्मीद है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो सबसे कम तापमान लातेहार में 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड गया, तो वहीं जमशेदपुर का तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा.मंगलवार को राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमन 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा.

Recent Comments