टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आपने इंसानों के आधार के बारे में जरूर ही सुन होगा. और तो और लगभग हर जगह पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, लोगों की पहली प्राथमिकता होती है. पर हमारे देश में न सिर्फ इंसान बल्कि अब जानवरों का भी आधार कार्ड बनने लगा है.

जी हाँ, अपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, यहाँ बात जानवरों के आधार कार्ड की हो रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां टॉमी नाम के कुत्ते का आधार कार्ड वाइरल हो रहा है. इसमें कुत्ते की तस्वीर भी लगी है और कुत्ते के मालिक कैलाश जायसवाल का नाम पिता की जगह पर लिखा हुआ है. बताते चले कि कैलाश जायसवाल डबरा के रहने वाले हैं. वहीं आधार कार्ड पर बाकायदा आधार नंबर और जन्मतिथि 25 दिसम्बर 2010 भी दिया गया है.

अब कुत्ते का यह आधार कार्ड जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहें हैं. हालांकि इस खबर के वायरल होते ही, बात ग्वालियर कलेक्टर तक पहुँच गई, जिसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने बताया की कुत्ते का आधार कार्ड बनने की बात पूरी तरह से निराधार है. साथ ही आधार पोर्टल पर भी ऐसा कोई आधार पंजीकृत नहीं है.

अब इस वायरल पोस्ट और प्रशासन के बयान पर जब रियलिटी चेक किया गया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई, डबरा के वार्ड-एक, सिमिरिया ताल इलाके में रहने वाले कैलाश जायसवाल ने बताया कि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने बताया की उन्होंने कोई आधारकार्ड नहीं बनवाया है, लेकिन उस आधार कार्ड पर लिखा आधार नंबर जरूर जाना पहचाना था.

कैलाश जायसवाल इस वाइरल आधार कार्ड को लेकर यह खुलासा किया है कि उनके पास एक पेट डॉग था जिसका नाम टॉमी था. साथ ही आधार कार्ड पर लिखा नंबर उनके बेटे का मोबाइल नंबर है, जिसमें आगे और पीछे दो शून्य लगाकर आधार कार्ड को एडिट किया गया था. वहीं हालही में उनके बेटे की मौत हुई है, जिसके बाद उनके बेटे के मोबाईल नंबर के साथ किसी ने यह भद्दा मज़ार किया है.