रांची(RANCHI): झारखंड में विस्थापितों का आंदोलन अलग अलग इलाके में बीते कई दिनों से जारी है. धनबाद से लेकर रांची और जमशेदपुर तक कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इस बीच कई बार पुलिस के साथ भी नोकझोंक देखी गई.लेकिन अब एक वीडियो डुमरी विधायक जयराम महतो का वायरल हो रहा है. जिसमें सीधे अधिकारी और कंपनी के मालिक के साथ मार पीट करने की बात बोलते दिख रहे है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक सीधे अधिकारी और कंपनी मालिक को धमकी दे रहे है.

हलाकी यह वीडियो कहां का है और किस जगह पर जयराम महतो सभा कर रहे है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ लोग बताते है कि कोयलांचल का वीडियो है और जिस तरह से धनबाद में जमीन को लेकर हाल के दिनों में कंपनी और स्थानीय लोगों में बवाल शुरू हुआ है. सभी नेता विस्थापन के खिलाफ आवाज उठा रहे है. जयराम महतो भी इस इलाके में पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दे रहे है.

जयराम महतो ने अपने भाषण में साफ कहा है कि झारखंड में अब कोई विस्थापित नहीं होगा. अगर कंपनी जबरजस्ती करती है तो इसका जवाब दिया जाएगा. जयराम ने कहा कि पुलिस अगर लाठी चलाती है तो कोई बात नहीं. उन्हे कुछ नहीं करेंगे वह अपना काम कर रहे है. लेकिन इसके बाद कुछ दिन के बाद अधिकारी और कंपनी के मालिक को सबक सिखाएंगे. गर्दन मरोड़ कर तोड़ने का काम करेंगे.