TNP DESK: देश में भ्रष्टाचार्यों की कमी नहीं है. आजकल कोई भी काम बिना रिश्वत दिए नहीं होता है. फाइल को एक टेबल से दूसरे टेबल तक पहुंचाने के लिए आपको अधिकारियों को कुछ ना कुछ घूस देना ही पड़ता है. लेकिन कई बार लोग घूस देते देते परेशान हो जाते हैं और घूस देने के बाद भी जब उनका काम नहीं होता है तब उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. ऐसा ही कुछ गुजरात में भी हुआ.
ले खा ! कितनी हराम की कमाई खायेगा, जनता ने दिया उसी भाषा में जवाब
— कलम की चोट (@kalamkeechot) January 12, 2025
अब अधिकारी भी क्या करे उन्हें जॉब पाने के लिए कितनी रिश्वत दी होगी ? अब अपने आका(उच्च अधिकारियों) को दे रहा होगा ? इसका अंदाजा भी लगाना जरूरी है #viralvideo गुजरात का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/Zru5e2TYZk
गुजरात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक सरकारी दफ्तर में मौजूद हैं. वीडियो में एक अधिकारी कुर्सी पर हाथ जोड़ कर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. लोग गुजराती भाषा में अधिकारी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी के साथ ही लोग अधिकारी पर नोटों की बारिश कर रहे हैं. लोग अधिकारी पर इन नोटों को फेंक रहे हैं. साथ ही कई तरह के आरोप भी लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कलम की चोट नाम के यूजर ने अपने X अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि "ले खा ले कितनी हराम की कमाई खाएगा"... जनता ने दिया उसी भाषा में जवाब अब अधिकारी भी क्या करें, उन्हें जॉब पाने के लिए कितनी रिश्वत दी होगी. जब अपने आका (उच्च अधिकारियों) को दे रहा होगा. इसका अंदाजा भी लगाना जरूरी है. वीडियो में लोग अधिकारी से कह रहे हैं कि मेरी सोसाइटी में गंदा पानी आ रहा है. इस बीच एक शख्स कहता है कि बिस्मिल्लाह सोसाइटी में भी. इतने में लोग कहते हैं कि कितना पैसा खाएगा ले और खा. इसके बाद लोग लिफाफे से पैसे निकाल कर अधिकारी पर फेंकने लग जाते हैं. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब आप सोच सकते हैं कि लोग अधिकारी से कितने परेशान हो गए होंगे कि उन्होंने इस तरह का अनोखा प्रदर्शन अपनाया. वही वीडियो में अधिकारी को भी देखा जा रहा है कि वह चुपचाप लोगों की बातें हाथ जोड़कर सुन रहा है.
लोगों ने भी की आलोचना
गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ इस प्रदर्शन और सरकारी कर्मचारी पर लगे गंभीर आरोप पर लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा “भ्रष्टाचार कर्मचारियों की जड़ में है. ” एक ने लिखा“भ्रष्ट अधिकारी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. ” तो वहीं एक ने लिखा कि “भ्रष्ट अधिकारियों का अपमान हर दफ्तर में होना चाहिए.”

Recent Comments