दुमका (DUMKA) : दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच विवाद आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह विवाद ऐसा भयावह रूप ले लेता है जिसकी कल्पना मात्र से ही लोग सिहर उठते हैं. ऐसा ही एक मामला दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में घटित हुई, जब पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने ढाई साल की मासूम बेटी के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. यह घटना दुमका भागलपुर रेल खंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओडतारा गांव की है. मृतका की पहचान ओडतारा निवासी विक्की मंडल की पत्नी आरती देवी और उसकी ढाई साल की बेटी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई.
पति द्वारा पत्नी को मायके जाने से रोकने पर पति पत्नी के बीच हुई थी तकरार
जानकारी के अनुरूप वर्ष 2020 में ओडतारा निवासी विक्की मंडल की शादी छोटी रानबहियार की रहने वाली आरती के साथ हुई थी. दोनों की ढाई साल की एक बेटी थी. समय के साथ पति पत्नी में अक्सर कलह होने लगा. बुधवार को आरती का भाई अपनी बहन को मायके ले जाने के लिए ओडतारा पहुंचा था, लेकिन पति ने पत्नी को मायके जाने से मना कर दिया. इस बात को लेकर पति पत्नी में तकरार हुई.
घटना के वक्त घर में बेटी के साथ अकेले थी आरती
गुरुवार को पति मजदूरी करने चला गया. आरती की सास समान लाने हंसडीहा चली गई. घर में आरती अपनी मासूम बेटी के साथ थी. अचानक आरती ने बड़ा फैसला ले लिया. घर के बगल से दुमका भागलपुर रेलवे लाइन गुजरती है. भागलपुर से दुमका आने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय आरती घर से निकल कर रेलवे ट्रैक के पास पहुंची और चलती ट्रेन के आगे बेटी के साथ कूद कर जान दे दी. इस घटना में मां बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दुमका
रेलवे ट्रैक पर मां बेटी की आत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आरपीएफ भी स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments