बेतिया(BETTIAH):बिहार के बेतिया जिले से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है.जहा प्रेमी जोड़े को गाँव वाले ने पकड़ लिया फिर दोनों की शादी करवा दी.यह मामला उस समय सामने आया जब प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.इसके बाद पंचायत बुलाई गई और आपसी बातचीत के बाद दोनों की जबरन शादी करा दी गई.

मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे प्रेम कहानी का अनोखा अंजाम बता रहे है. हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने इस जबरन शादी पर सवाल भी उठाए है.बिहार में इस तरह के मामले पहले भी सामने आए है. जमुई में भी एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन शादी करा दी थी.

क्या जबरन शादी करना सही है?

वहीं, मुंगेर में भी दो चचेरी बहनों को उनके प्रेमियों के साथ पकड़कर शादी करा दी गई थी.इन मामलों से यह सवाल उठता है कि क्या जबरन शादी करना सही है? क्या प्रेमी जोड़े को अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार नहीं है? इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हमें समाज की मानसिकता और कानून को समझना होगा.