टीएनपी डेस्क(TNP DESK):किसी का भी बचपन उसके जीवन का सबसे खूबसूरत दौर होता है.आप भले ही जीवन के किसी भी सफलता को हासिल कर ले और आगे बढ़ जाए लेकिन एक बचपन ही होता है जो भले ही अभाव और गरीबी में बिता हो लेकिन उससे खुबसूरत कुछ भी नहीं होता है आज हम बचपन की बात इसलिए कर रहे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खुबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक मासूम सा बच्चा बिना सोचे समझे भूख लगने पर रोड पर ही टिफिन खोलकर खाने लग जाता है.
बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
बच्चे मन के सच्चे होते है.वे अपने दिल में किसी भी छल कपट को नहीं रखते है इसलिए कहा जाता है कि भगवान और बच्चे में कोई भी फ़र्क नहीं होता है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां भूख लगने पर बिना कुछ सोचे समझे यह मासूम सा छोटू सड़क पर अपना टिफिन खोलता है और खाने के लिए बैठ जाता है जिसका वीडियो किसी ने बनकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है अब यह वीडियो काफी ज्यादा लोगों का दिल जीत रहा है.
मस्त मौला होकर भी सड़क पर खा रहा है बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सड़क पर बैठा दिखाई दे रहा है बच्चे की उमर लगभग 3 से 4 साल के बीच है.जो स्कूल यूनिफॉर्म में है और स्कूल का बैग सड़क पर रखकर मौज से टिफिन खोलकर जल्दी-जल्दी खाना खा रहा है.बच्चे की इस मासूमियत को देखकर लोग भी अपना दिल हार रहे है.वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है अब तक इसको मिलियन व्यूज मिल चुके है.
सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया धमाल
आपको बताये कि यह वायरल वीडियो को @MOHDIMR1994 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसको लोग काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है. एक ने वीडियो पर कमेंट किया कि बच्चे का टिफिन स्कूल में कोई और खा जाता होगा जिसके डर से बच्चा स्कूल में टिफिन नहीं खाता और बाहर आकर खाता है.
बच्चे मन के सच्चे
बच्चों की जगह अगर हम और आप होते तो शायद ऐसा करने से पहले सौ बार सोचते कि आखिर लोग क्या कहेंगे लेकिन कहा जाता है कि भगवान बच्चे में ही बसते हैं बच्चों ने बिना कुछ सोचे समझे टिफिन खोला और खाने लगा जिसकी क्यूटनेस पर लोग फिदा हो गए.
Recent Comments