टीएनपी डेस्क: टीम इंडिया के कप्तान और महान क्रिकेटर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी किससे हो रही है यह चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल उनका इंगेजमेंट हो गया है यानी सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. सचिन तेंदुलकर और अंजलि की शादी 1995 में हुई. उम्र में अंजलि सचिन तेंदुलकर से 6 साल बड़ी हैं. इन दोनों की पहली संतान सारा तेंदुलकर हैं जिनका जन्म 1997 में हुआ. वहीं अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 1999 में हुआ है.

जानिए किस से ब्याह रचाने जा रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, रनों की बौछार करने वाले सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. इस सगाई समारोह में परिवार के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुए. अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मुंबई के एक बड़े व्यापारिक परिवार की लड़की से हुई है. प्रसिद्ध कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है. 

अर्जुन तेंदुलकर के बारे में जानिए विस्तार से

अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह क्रिकेट में कमाल नहीं कर पाए. उनका करियर बहुत ही सीमित रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग मैच इस साल अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन बेहद सीमित रहा. उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई इंडियंस ने मेगा आक्शन में उन्हें 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था. लेकिन वे प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सके. यानी आईपीएल में उनका कोई इस साल प्रदर्शन या आंकड़ा दर्ज नहीं हो सका.

अर्जुन तेंदुलकर के बारे में और भी जानिए

सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र अब तक 17 फर्स्ट क्लास 18 लिस्ट ए और 24 T20 मैच खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही सामान्य रहा है. जिस परिवार में अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है। यह परिवार लो कैलोरी आइसक्रीम बनाने और इंटरनेशनल होटल का मालिक है.