टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आदमी का स्वास्थ्य हमेशा एक जैसा नहीं होता है कभी-कभी लोगों की तबीयत भी खराब होती है. जिसमें कभी तो हल्का सा दर्द बुखार तो कभी गंभीर बीमारी भी हो जाती है, जो लोग ऑफिस में होते है उन लोगो लोगों को यह बात जरूर पता होगी कि जब आप ऑफिस में तबियत खराब होने पर छुट्टी की मांग करते हैं तो फिर आपके ऑफिस की तरफ से कभी-कभी मना भी कर दिया जाता है एक ऐसा ही व्हाट्सएप का चैट है वायरल हो रहा है. जिसमें सिरदर्द की वजह बता कर छुट्टी मांगने पर कर्मचारी को बॉस ऐसा जवाब दिया की वह वायरल हो गया.

चलिए जान लेते है पूरा मामला

कॉर्पोरेट जगत में काम करने वाले कर्मचारी को बहुत अच्छे तरीके से पता होगा कि जब आप छुट्टी मांगते हैं तो आपके साथ कितनी बहसबाजी की जाती है. कभी बॉस नहीं मानता तो कभी एचआर किचकिच करता है. आज हम एक ऐसे ही मामले के बारे में बात करने वाले है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और उसको देख कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ भी दे रहे है. चलिए जान लेते हैं ये पूरा मामला आखिर है क्या.

बॉस ने कहा दी हैरान करने वाली बात

दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक एम्प्लॉय को सर में दर्द की शिकायत हुई, उसने यह वजह बता कर अपने बॉस से छुट्टी मांगी. लेकिन बॉस ने छुट्टी देने से मना कर दिया, जिसके बाद कर्मचारी ने अपने बॉस से हुई बात और व्हाट्सएप चैट को वायरल कर दिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. व्हाट्सएप चैट में कर्मचारी अपने बॉस को सर दर्द की वजह बता कर ऑफिस ना आने की बात कहता है और छुट्टी मांगता है. इसके जवाब में बॉस बहुत ही हैरान करने वाली बात कहता है वह कहता है कि सर दर्द में छुट्टी कौन लेता है दवा खाओ और ऑफिस आ जाओ.

कर्मचारी ने व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है

कर्मचारी ने व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा है, ‘सिरदर्द के साथ कोई काम कैसे कर सकता है?’. वहीं बॉस छुट्टी माँगने पर कहता है कि ‘दवा ले लो और ऑफिस आ जाओ. सिरदर्द ही तो है, ठीक हो जाएगा’. इसपर कर्मचारी कहता है कि ‘डोलो था, वो लेके देखता हूं’. फिर थोड़ी देर बात कर्मचारी ने फिर से मैनेजर को मैसेज किया कि ‘अभी भी हो रहा है सिरदर्द, नहीं आ पाऊंगा ऑफिस’. इसके बाद मैनेजर ने कहा, ‘दवाई लो ना हीरो. सिरदर्द में छुट्टी थोड़ी ना मिलती है. स्कूल में नहीं हो, अब आप कंपनी में हो. थोड़ा आराम भले ही कर लो, लेकिन ऑफिस आओ’.

वायरल पोस्ट पर लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रिया 

वहीं व्हाट्सएप चैट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है. कुछ लोगों ने कहा कि यह बंदा छुट्टी पाने का हकदार है सर दर्द कोई छोटी बीमारी नहीं है इसमे काफी ज्यादा तकलीफ होती है.आदमी कैसे काम कर सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि आप अपनी बात पर रहिए और ऑफिस मत जाइए, यह गलत है कभी भी दूसरे को अपनी सीमा लांघने मत दीजिए.