टीएनपी डेस्क: ‘लो भई एक बार फिर लगने वाला है लॉकडाउन...’ जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस वक्त लॉकडाउन के रील्स और मीम्स से भरा हुआ है. कोई भी प्लेटफ़ॉर्म पर जाओ तो बस लॉकडाउन से जुड़े ही रील्स और मीम्स देखने को मिल रहे हैं. रील्स और मीम्स के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एक बार फिर लॉकडाउन लगने वाला है.
सोशल मीडिया पर आई लॉकडाउन के रील्स की बाढ़
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर यूजर्स तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इन पोस्ट के जरिए यूजर्स चीन और लॉकडाउन के मजे ले रहे हैं. एक पोस्ट में तो लिखा गया है कि एक बार फिर मास्क और सेनेटाइजर का बिजनेस बढ़ने वाला है तो वहीं दूसरे में वीडियो पोस्ट कर लिखा गया है कि लॉकडाउन लगने से खुशी से झूम रहे बच्चे. ये वीडियो और मीम्स वायरल भी हो रहे हैं और लोग खूब मजे भी ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के ये रील्स हो रहे वायरल
#HMPV #HMPvirus
— shubman gill (PARODY) (@ShubmanG6262) January 6, 2025
Any idea about lockdown
Indians nowaday's pic.twitter.com/hYZnw5WuUe
#HMPV Virus Case India Mai Milne ke Baad School Jaane Waale Baccho Mai Khushi Ki Lehar#Lockdown #OnlineClasses pic.twitter.com/Y1JPqsiiwu
— Mr_Platonicc (@Mr_Platonicc) January 6, 2025
India reports the first case of #HMPV Virus in Bengaluru...
— UmdarTamker (@UmdarTamker) January 6, 2025
Every Indian RN :#hmpvvirus pic.twitter.com/gdl8is96v9
Please buy a plate and spoon, it will be useful later.#lockdown #HMPV pic.twitter.com/mA62K6bxH9
— Ravi Pandey (@Ravipandey_99) January 6, 2025
दरअसल, आज भी पूरा विश्व जहां साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन को नहीं भूल सका है तो वहीं एक बार फिर नए साल 2025 की शुरुआत के साथ एक और वायरस का खतरा विश्व पर मंडरा रहा है. चीन में HMPV वायरस से कोहराम मचा हुआ है. इस HMPV वायरस ने तो अब भारत में भी दस्तक दे दी है. एक ही दिन में 6 मामले मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. यह सामान्य सांस से जुड़ी बीमारी है और देश इस संक्रमण से निपटने के लिए भी तैयार है.

Recent Comments