कटिहार(KATIHAR):बिहार में चुनाव बहुत ही नजदीक है सभी नेता अब दरवाजे पर जाकर वोट मांगने की शुरुआत कर चुके है. वोट मांगते समय आप लोगों ने देखा होगा कि नेता अपने आप को जनता का नौकर या फिर सेवक बताते है.और जितने के बाद 5 साल गायब हो जाते है लेकिन आज हम एक ऐसा वायरल वीडियो दिखाने वाले है जिसको देखकर आपको या तो फिर शर्म आएगी या आपकी हंसी निकल सकती है.दरअसल वीडियो कटिहार सांसद तारीक अनवर का है. जिसमे नेता जी जनता के कांधे पर सवार होकर बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर रहे है.
इलाके की बदहाली देख बेताल बन गए सांसद महोदय
बचपन में हम सभी ने विक्रम बेताल की कहानियां जरूर सुनी होंगी. जिसमे विक्रम के कांधे पर बेताल हमेशा सवार रहता है आज इस वीडियो को देखकर आपको ऐसा ही महसूस होने वाला है.दरसअल बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों की बदहाली के बीच कटिहार सांसद तारीक अनवर निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन उन्नहोने 5 साल के दौरान इस क्षेत्र की हालत इतनी खराब कर दी गई है कि उन्हें खुद भी चलने में मुश्किल हो रही थी और फिर क्या था वे मासूम और पीड़ित जनता के कंधे पर सवार हो गए और किचड़ वाले रास्ते को पार किया. बच्चों की तरह वह कंधे पर चढ़े हुए उन्हें जरा भी शर्म नहीं आ रही है कि लोग क्या कहेंगे.
सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
अब सांसद महोदय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसका लोग काफी ज्यादा मजाक भी उड़ा रहे है. वीडियो में सांसद को ग्रामीण अपने पीठ पर उठाकर बाढ़ प्रभावित गांवों तक ले जाते दिखाई दे रहे है.मामला मनिहारी प्रखंड के धुर्याई इलाके का है. यहां सांसद तारीक अनवर बाढ़ से जूझ रहे लोगों का हालचाल लेने पहुंचे थे लेकिन गांव तक पहुंचने का रास्ता पानी में डूबा हुआ था.ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें अपनी पीठ पर बैठाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलाने पहुंचाया.इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं और राहत व मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया.वीडियो सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया है और लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Recent Comments