Maha Kumbh Viral Video:  प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का शुरुआत होते ही कई तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। अलग-अलग साधु संतों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसी बीच एक  साधु का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई करते हुए नजर आते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बाबा यूट्यूबर की पिटाई क्यों कर रहे हैं तो आईए जानते हैं विस्तार से क्या है पूरा मामला ......

महाकुंभ 2025 की शुरुआत होते ही कई तरह के मीडिया अलग-अलग youtubers प्रयागराज पहुंचे हैं और साधु संतों का इंटरव्यू ले रहे हैं.  इसी बीच एक साधु को रिकॉर्ड करने के लिए कुछ यूट्यूबर्स की होड़  मच गई.  यूट्यूबर्स ने बाबा से उल्टे-पल्टे सवाल करने शुरू कर दिए.  वीडियो में देखा जा रहा है कि रिपोर्टर बनकर बाबा से सवाल पूछ रहा है यूट्यूबर कहता है कि कब से महाराज जी आप सन्यासी संप्रदाय में शामिल हुए. कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का. इन दोनों सवालों के जवाब में पहले तो बाबा बता देते हैं की बचपन से ही वह सन्यासी संप्रदाय में है. इस जवाब को यूट्यूबर रिपीट करते हुए दोबारा पूछ लेता है इसके बाद वह बाबा से उसके भजन को लेकर भी सवाल करता है. इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ जाता है और बाबा समझ जाते हैं कि यूट्यूबर अपना व्यूज पाने के लिए उनसे बार-बार उल्टे-पल्टे सवाल कर रहा है. इसके बाद क्या था बाबा का गुस्सा परवान चढ़ा और बाबा ने चिमटे से सरेआम यूट्यूबर की दे-दनादन पिटाई कर दी. अब यूट्यूबर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस पर अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. 

लोगों ने खूब लिए मज़े 

सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर्स ने लिखा कि 'मिल गया आशीर्वाद' तो दूसरे ने लिखा यह दोबारा वापस नहीं आएगा. एक ने लिखा ये नेताजी का ऑफिस समझ रहा था.