टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है. तंजानिया से दिल्ली लौटे एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. इस नए संक्रमित के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट का यह पहला केस है. इस मामले की पुष्टि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने की. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है. संक्रमित मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती था और वह हाल ही में तंजानिया से लौटा था. उन्होंने आगे बताया कि विदेश से अब तक 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिल्ली में मिले इस संकरमित मरीज के साथ ही देश में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है. सबसे पहले दो केस कर्नाटक में मिले थे. वहीं तीसरा केस गुजरात के जामनगर से तो चौथा केस महाराष्ट्र के डोंबिवली में मिला था.