गुमला(GUMLA) - कोरोना के तीसरे फेज के बचाव को लेकर कोरोना टीकाकरण को काफी अनिवार्य बताया जा रहा है. इसको लेकर गुमला जिला प्रशासन द्वारा काफी गंभीरता से काम किया जा रहा है. जिला में पूर्व में 56 प्रतिशत तक ही टीकाकरण हो पाया था. लेकिन हाल के दिनों में प्रशासनिक निर्देश और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता के कारण अब यह आंकड़ा लगभग 70 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है.
स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की हुई प्रशंसा
जिला के डीडीसी कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जंगल के रास्ते से होकर टीकाकरण के लिए लाभुकों तक पहुंचने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बिशुनपुर घाघरा और चैनपुर के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की जितनी प्रशंसा हो कम है. उन्होंने सभी से कोई से टीका लगवाने की अपील की है. वहीं जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्वास्थ्य कर्मी के मेहमत की प्रशंसा की है. सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह की माने तो सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि गुमला को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments