दुमका (DUMKA) - शुरुआती दौर में दुमका शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में जो उत्साह था. अब वह शिथिल पड़ने लगा है. यहीं वजह है की प्रथम डोज लेने के बाद लोग दूसरे रोज लेने के लिए लोग केंद्र तक नहीं पहुंच रहे हैं. पहले डोज के लिए भी लोगों में वह उत्साह नहीं दिख रहा है. जिसके कारण दुमका शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण की रफ्तार कम हो गई है. इसे रफ्तार देने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाइटी की दुमका शाखा द्वारा रेड क्रॉस भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में प्रतिदिन दो व्यक्तियों को सम्मानित करने की योजना है और आज से उसकी शुरुआत भी हो गई है. रेड क्रॉस सोसाइटी का कहना है कि प्रत्येक दिन जिस व्यक्ति को सबसे पहले फर्स्ट डोज  दिया जाएगा, साथ ही निर्धारित तिथि को दूसरा डोज लेने के लिए केंद्र पहुंचने वाले व्यक्ति को रेड क्रॉस संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा. चिन्हित लोगों को कोविड किट दिया जाएगा, जिसमें कोरोना से बचाव के सामान उपलब्ध रहेंगे. जिसके तहत सैनिटाइजर, मास्क, हैंड वॉश के साथ-साथ दूसरा डोज लेने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करने की कोशिश

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया आम लोगों को समय पर टिका लेने और जो व्यक्ति अभी तक कोविड-19 वैक्सीन का एक भी खुराक नहीं लिए हैं, वैसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. प्रथम खुराक लेने के बाद बहुत से ऐसे लोग हैं जो द्वितीय खुराक लेने के लिए नहीं आए हैं. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. जिसको सोसाइटी ने गंभीरता से लिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव के अलावे वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, जतिन कुमार सहित कई लोग और वैक्सीन कर्मी मौजूद थे. भेरीफायर राजीव कुमार एवं रोहित कुमार के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम प्रतिदिन चालू रहेगा.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका