रांची (RANCHI) : 24 जनवरी 2022 को उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल परिषद से रांची के  कुल 13 ब्लॉक के लिए जांच वाहन एवं बाईकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.  जिले में जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के देखरेख में कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं टीबी उन्मूलन 2025  के तहत यह कार्यक्रम शुरू हुआ है. शुरूआती दौर में यह कार्यक्रम अगले 100 दिन गहन कार्यक्रम के रूप में चलाया जायेगा.

टीबी हारेगा, देश जीतेगा 

कार्यरत कर्मी कम्युनिटी मोबेलाइजर एवं पारा मेडिकल स्टाफ सहियाओं एवं अन्य विभागों के सहयोग से  जिले के सभी गांवो, कस्बों,मुहल्लों में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान, उनके खंखार का सैंपल लेंगे एवं इसे उस क्षेत्र के नजदीकी सरकारी टीबी जाँच केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे.जांच के पश्चात टीबी संक्रमित मरीजों को  टीबी की मुफ्त दवा मिलेगी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एस मंडल,डीपीसी राकेश कुमार पिरामल स्वस्थ्य के विशाल कुमार तथा  पिरामल स्वस्थ्य से देबाशीष सिन्हा, डॉ जगजीत सिंह एवं  सभी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.