टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. NCB ने रिया चक्रवर्ती के समेत 35 लोगों पर चार्जशीट दाखिल किया है. रिया पर ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट में रिया और शौविक के अलावा, 33 और लोगों के भी नाम हैं. इनपर ड्रग्स के पैसे चुकाने और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगा है. साथ ही सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है. अगर रिया पर लगा ये आरोप सिद्ध हो जायेगा तो शायद उन्हें 10 साल की सजा भी हो सकती है.
NCB ने ये कहा है
NCB ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शौविक समेत कई आरोपियों से गांजे खरीद कर एक्टर सुशांत सिंह को दिया करती थी. NCB ने चार्जशीट में ये बताया है कि रिया का भाई शौविक ड्रग पैडलर के संपर्क में था. वह ऑर्डर देता था, फिर वह ड्रग सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचता था. रिया को NDPS एक्ट 1985 के सेक्शन 8(C) के साथ 20 (B)(ii)A, 27 A, 28, 29 और 30 के तहत आरोपी बताया गया है.
चार्जशीट में बताया गया है कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर के बीच हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में ड्रग्स की खरीद, बिक्री के लिए आपराधिक साजिश रची. आरोप के मुताबिक, हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में जिन नशीने चीजों की सप्लाई की गई, इनमें गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ शामिल थे. ये सभी नशीले पदार्थ बिना लाइसेंस के दूसरी जगहों से मंगवाकर मुंबई में बेचा जाता था.
Recent Comments