टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में दिख रही हैं. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, Presenting #EmergencyFirstLook! दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण. 
 
David Malinowski ने किया कंगना का मेकअप 

इमरजेंसी फिल्म के लिए कंगना के लुक को फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप जाने माने आर्टिस्ट David Malinowski ने किया है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनके लुक पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा है कि बॉलीवुड क्वीन फिर से धमाल मचाने वाली हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म को खुद कंगना ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये मूवी उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स में बन रही है.ह फिल्म 25 जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

टीजर में ये दिखाया है 

1मिनट 21 सेकंड के टीजर वीडिओ में कंगना को भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए. फिल्म के टीजर वीडिओ की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है.  ये वॉशिंगटन, डीसी 1971 की बात है. इस फोन को सेक्रेटरी रिसीव करता है और फिर ऑफिस में जाता है, जहां इंदिरा गांधी यानी कंगना रनौत फाइलों को देख रही होती हैं. तभी एक शख्स आता है और उनसे पूछते है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जानना चाहते हैं कि क्या वे उन्हें मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं. इसपर वो जवाब देती है कि ओके वो कहती हैं, 'अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह देना, मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं, सर कहते हैं.  इसके साथ ही बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'राष्ट्रपति जी ने आपातकाल की घोषणा की है, इसे आतंकित होने का भय नहीं है.कंगना ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कैप्शन में भी लिखा है, 'उन्हें प्रेजेंट कर रही हूं, जिन्हें 'सर' कहा जाता था.