रांची (RANCHI)भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास है.15 अगस्त को भारत आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.इसे लेकर सरकारी कार्यक्रम बनाए गए हैं. तैयारी के क्रम में राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

होटलों में चलाया गया चेकिंग अभियान 

 रांची के विभिन्न होटलों में शनिवार रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.होटल में ठहरने वालों के विषय में जानकारी ली. विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले होटलों की चेकिंग की गई. किसी तरह की उपद्रवी घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस संवेदनशील स्थानों पर तैनात है और पेट्रोलिंग तेज की गई है.
         

सभी जिलों के डीसी और एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

वैसे पूरे प्रदेश में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने संयुक्त ऑर्डर जारी कर सभी जिलों के डीसी और एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.