रांची(RANCHI): दहेज की खातिर मांडर में पति ने हत्या कर पत्नी का शव कुएं में फेंक दिया.मृतिका का नाम प्रीति देवी है.मृतिका के परिजनों ने बताया है कि कई महीनों से दहेज की मांग कर रहे थे. उनकी माली हालत ठीक नहीं थी. इस कारण वह और दहेज देने में असमर्थ थे.
मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार की सुबह प्रीति देवी की हत्या कर आरोपी पति फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिल कर शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Recent Comments