बोकारो(BOKARO): जिला के एसपी चंदन झा ने बुधवार को बेरमो, गांधीनगर और बोकारो थर्मल थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना में लंबित पड़े सभी मामलों की जांच की. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.

संवेदनशील स्थानों पर होगी पुलिस की तैनाती

निरीक्षण के दौरान एसपी ने जानकारी दी कि आगामी 10 जुलाई को बकरीद है. इसके मद्देनजर सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी ताकि किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक घटना को अंजाम न दे सके. इसके साथ ही एसपी ने सभी लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

ये भी देखें:

हाजत से फरार उग्रवादी राजू गोप को आखिर पुलिस ने दो साल बाद धर दबोचा, तीन और भी चपेट में

कोयला चोरी पर लगा अंकुश

The News Post ने अवैध कोयला चोरी पर एसपी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा चुका है. इतना ही नहीं हमारी टीम इस पर लगातार काम कर रही है. जल्द ही यहां से अवैध कोयला चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगा लिया जाएगा.  

रिपोर्ट: प्रकाश कुमार, बेरमो