रांची(RANCHI):  PLFI उग्रवादी राजू गोप समेत तीन को दबोच लिया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार भी मिले हैं. हालांकि अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.  लेकिन खबर है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने लिए रातू थाना क्षेत्र में थे. रांची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को इसकी सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने उग्रवादियों की गिरफ्तार की है.

बता दें कि उग्रवादी राजू गोप पहले पुलिस हाजत से फरार हो गया था. तुपूदाना थाना क्षेत्र में 18 जुलाई 2020 को पुलिस ने राजू को रंगदारी मांगने और पोस्टर साटने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे सीठीयो टीओपी के एक कमरे में बंद कर रखा था. जिसमें उसकी सुरक्षा में तीन जवान लगाए गए थे. लेकिन जवानों को सोने के बाद राजू कमरे से निकल कर भाग निकला था. इसकी जानकारी पुलिस को 19 जुलाई की सुबह मिली थी.