गोड्डा (GODDA): नगर थाना की पुलिस ने फिर से गोड्डा में ब्राउन शुगर जैसे नशे के सामान की जब्ती शुरू कर दी है. पुलिस ने गोढ़ी मोहल्ले से 35 हजार के ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोनू शर्मा नामक युवक गोढ़ी बगीचे में ब्राउन शुगर का पुड़िया बंनाकर बेच रहा था, तभी औषधि निरीक्षक रंजीत चौधरी,नगर थाना के PSI राजीव रंजन , दिनेश कुमार तथा टाइगर मोबाइल ने घात लगाकर सोनू को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:
8 IPS का तबादला, रांची के नए SSP बने कौशल किशोर
जनवरी में हुए थे 6 गिरफ्तार
जनवरी महिने में कुछ तस्कर जसीडीह के रास्ते गोड्डा में प्रवेश करने कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर की खेप के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से भी अच्छी खासी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ था.
नसीहत
मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय ने बुधवार को प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने गोड्डा के अभिवावकों को नसीहत देते हुए कहा कि गोड्डा जैसे छोटे शहर में इस तरह के मंहगे नशे के शिकार युवा वर्ग हो रहे है. कहा आपने अपने बच्चों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है ताकि ऐसे नशे के आदि होकर नशे की पूर्ति के लिए अपराध के रास्ते पर न चल पड़े.
500 रुपये का एक पुड़िया
गिरफ्तार सोनू शर्मा के पास से ब्राउन शुगर के 17 पुड़िया बने हुए और तीन गोले बरामद किए गए हैं. जिनका बाजार में मूल्य लगभग 35 हजार रुपये आंकी गयी है. सोनू के अनुसार एक पुड़िया को 500 रुपये में बेचा करता था. गिरफ्तार सोनू को न्यायिक हिरसत में भेज दिया गया.
रिपोर्ट: अजीत कुमार, गोड्डा
Recent Comments