रांची (RANCHI) : न उम्र की सीमा हो, ना क्षेत्र का हो बंधन, जब पेंटिग करे कोई तो देखे केवल मन. किसी फिल्मी गीत की पहली पंक्ति कुछ इस तरह तब्दील होकर रांची के एक नौनिहाल फ़नकार पर चरीतार्थ होती है. दरअसल यह वो कुदरती हुनर है, जो जज्बे में ढलकर कमाल कर जाता है. ऐसा ही एक कमाल कर दिखाया है महज़ छह साल के एक छात्र ने. उनका नाम है विवान शौर्या और वो जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में पहली कक्षा में पढ़ते हैं. उन्हें विश्व की प्रतिष्ठित चित्रकला प्रतियोगिता “पिकासो आर्ट कांटेस्ट” के अल्टीमेट एक्सप्रेशन 2022 में स्टार आर्टिस्ट के अवार्ड से नवाज़ा गया है.
53 देशों के 1400 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया था भाग
ये प्रतियोगिता 2014 से हर वर्ष आयोजित की जा रही है. इस वर्ष प्रतियोगिता में 53 देशों से 1400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें इटली, हांगकांग, कनाडा, तुर्की, ऑस्ट्रिया, वियतनाम, रोमानिया, बुल्गारिया, सायप्रस, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि देश शामिल हैं. जिसमे 6 से 10 वर्ष वाले ग्रुप में विवान ने अपने देश और राज्य का गौरव बढ़ाते हुए ये पुरस्कार प्राप्त किया है. विवान ने 100 में से 95 अंक हासिल किये हैं, जिसके लिए इन्हें स्टार आर्टिस्ट सर्टिफिकेट ऑफ़ अचीवमेंट प्रदान किया गया.
निर्णायक थे नामी-गिरामी चित्रकार
प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में बुल्गारिया की कला शिक्षाविद टेमेनुगा ह्रिस्तोवा और अमेरिका के चित्रकार जेरार्ड इग्नाटियस शामिल थे. इस प्रतियोगिता में विवान ने जापान की कोई मछली की पेंटिंग बनाई थी जिसमे जिसमें तीन मछलियों को एक साथ दिखाते हुए संयुक्त परिवार की महत्ता को दिखाया था.
इतनी कम उम्र में पहले भी बहुत बड़ा रिकार्ड कर चुके अपने नाम
विवान शौर्या की शोहरत की बुलंदी झारखंड की सीमा से पार समूची दुनिया में प्रतिभा के परचम लहरा रही है. दरअसल वो इतनी कम उम्र में इससे पहले भी बहुत बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. अपना नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2022 में दर्ज करा लिया है. इसकी वजह है, 129 पेंटिंग्स बनाना. ये पेंटिग्स बड़े अकार A3 या उससे बड़े आकार के पेपर पर आयल पेस्टल रंगों से उकेरी गई है . पेंटिंग्स बनाते हुए सभी के वीडियो भी बनाया है.
होनहार बिरवान के होत चिकने पात
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के संथापक व चित्रकार विवान के पिता और गुरु भी हैं. उन्होंने बताया कि विवान ने 2 वर्ष की छोटी उम्र से ही पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था. लॉक डाउन के समय का सदुपयोग कर विवान ने पेंटिंग्स बनाना शुरू किया और लगभग 150 से अधिक पेंटिंग्स बनाई. इस दौरान विवान ने 20 से अधिक अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिलास्तर के पुरस्कार भी प्राप्त किये. मां रजनी कुमारी ने बताया कि विवान पेंटिंग के अलावा एक्टिंग, रोल प्ले, कहानी वचन, भाषण, कविता वचन और पियानो में भी अपनी प्रतिभा से बड़े बड़े मंच पर प्रदर्शित कर पुरस्कार प्राप्त किये हैं.
विवान का Youtube चैनल भी
विवान का एक Youtube पे चैनल भी है https://www.youtube.com/VIVAANSHOURYA , जहाँ इनके कई वीडियोज़ है. जिसमें ये धारा प्रवाह स्वामी विवेकानंदा के रूप में शिकागो स्पीच दे रहे हैं. वहीं श्री कृष्णा, महादेव, श्री राम, गौतम बुद्धा, महात्मा गाँधी , सुभाष चन्द्र बोस, शिवाजी, के रूप में उनके अनमोल वचनों को बता रहे हैं. विवान के स्कूल प्रिसिंपल समरजीत जाना समेत सभी शिक्षकों ने विवान को बधाई दी है.
Recent Comments