टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इस समय सोशल मीडिया मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सदाबहार अभिनेत्री रेखा की गोद में एक मासूम सा बच्चा बैठा हुआ है. इस मोहब्ब्त को आज सलाम कीजिये. क्योंकि ‘मासूम’ इस बच्चे की पहली फिल्म का नाम है, तो उसकी अंतिम चर्चित फिल्म ‘मोहब्बतें’ ही रही. बात जुगल हंसराज की है. जिनकी नीली आंखों ने लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. भले उन्होंने बहुत ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन अपने चॉकलेटी बॉय इमेज से उन्होंने लड़कियों के दिलों में एक खास जगह जरूर बनाई.

महज़ नौ साल में ‘मासूम’

आज उन्हीं चमकदार-चॉकलेटी हीरो का बर्थ डे है. उनका आज 50 वां जन्म दिन है. 26 जुलाई, 1972 को मुंबई में जन्मे जुगल हंसराज ने बचपन में ही सुनहले पर्दे पर एंट्री कर दी थी. 1982 में नसीरउद्दीन शाह और शबाना आजमी की फिल्म थी ‘मासूम’, बाल मनोविज्ञान पर केंद्रित बाल जुगल ने अपनी मासूम अदा से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद ही नीली आंखों वाला यह बालक आंखों का तारा बन गया था. तब इसकी उम्र महज़ 9 साल थी. कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने काम किया. इसमें ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ और ‘झूठा सच’ आदि फिल्में शामिल हैं.

पापा कहते हैं.’ ने मचा दिया तहलका

1994 में जुगल हंसराज की फिल्म ‘आ गले लग जा’ आई थी. जिसमें हीरोइन थी, उर्मिला मातोंडकर. वही उर्मिला जो मासूम में भी नजर आईं थी. 1995 में फिल्म आई ‘पापा कहते हैं.’ जिसने तहलका मचा दिया. इसमें जुगल हंसराज लीड रोल में थे. ऑपोजिट थीं मयूरी कांगो. ‘घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही…’ फिल्म के इस गीत ने बरसों तक युवा दिलों पर राज किया.

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें'

कई सालों बाद फिल्म 'मोहब्बतें' में जुगल हंसराज दिखलाई दिये. उनके साथ जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी के अलावा अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में जुगल सपोर्टिंग रोल में थे. इसके बाद वो 'कभी खुशी कभी गम', 'सलाम नमस्ते', 'आ जा नचले', 'प्यार इम्पॉसिबल' और 'कहानी 2' में नजर आए. फिल्मों के अलावा जुगल ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने टीवी शो 'रिश्ता डॉट कॉम' और 'ये है आशिकी' में भूमिकाएं निभाईं.

जैस्मीन से की शादी, अमेरिका में बस गए

जुगल ने एनआरआई गर्लफ्रेंड जैस्मीन ढिल्लन से 2014 में शादी की और न्यूयॉर्क में बस गए. वहीं जैस्मीन इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. इनका एक बेटा है. अब जुगल फिल्मों में तो एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय रहते हैं. फिल्मों से दूरी को लेकर जुगल हंसराज ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था, वह इंडस्ट्री में आउटसाइडर थे. बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई भी लिंक नहीं था. इस तरह की स्थिती में आपखुद को स्थिर करने की कोशिश करते हैं. आपको सलाह देने वाला भी कोई नहीं होता है.’ करण जौहर उनके खास दोस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो उनके धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव सपोर्ट देते रहते हैं.