भागलपुर(BHAGALPUR): श्रावण आने वाला है. श्रावण में देश भर में श्रावणी मेले का जोर-शोर से आयोजन किया जाता है. इस दौरान भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसे ही देखते हुए भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एडीएम राजेश झा, एसपी बाबुराम ने डाक बंगला के प्रांगण मे विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कच्ची कांवडिया पथ और गंगा घाट मे कांवडियों की व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते हुये विभाग के सभी अधिकारियों को ससमय कार्य को पूर्ण करने की बात कही.
तीन शिफ्ट में कार्य करेंगे अधिकारी
साथ ही सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू को कच्ची कांवडिया पथ मे सभी दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करते हुये दुकान खोलने का निर्देश देते हुये साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही. इसके साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार को नगर परिषद क्षेत्र मे कांवडियों की सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं एसडीओ धन्नजय कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग के अधिकारियों की रूटीन चार्ज पर कार्य करें और रूटीन चार्ज की मॉनिटरिंग करें. सभी लोगों को तीन शिफ्ट में कार्य करने का निर्देश दिया गया. कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.
जहाज घाट पर होगा मेले का उद्घाटन
बैठक के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ गंगा घाट एंव कच्ची कांवडिया पथ का भी स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला उद्घाटन जहाज घाट में होगा. कांवडियों की सुविधाओं के लिए विभाग के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे. उद्घाटन मे कलाकार हंसराज पहुचेंगे. उद्घाटन 4 से 6 बजे तक होगा. गंगा महाआरती के बाद हंसराज कार्यक्रम की प्रस्तुती देंगे. एसपी बाबू राम ने सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर कहा कि कांवडियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, चोर, पाॅकेट मार पर विशेष ध्यान रहेगा. गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ में जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. इस दौरान सिविल सर्जन उमेश शर्मा, डीएसपी डॉ.गौरव कुमार, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, बाथ थाना प्रभारी मनीष कुमार, सहित विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
Recent Comments