खूंटी(KHUNTI): केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से आज बिरसा काॅलेज के परिसर में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस ने किया। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इसमें शरिकत की। कैंप में 60 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं. 350 से अधिक डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी. मरीजों को चश्मा,अन्य उपकरण और मुफ्त में भी दी गई। 

इसे भी पढ़ें:

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा- ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा नियमित रूप से उपलब्ध होनी चाहिए

स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार

राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया. मेगा हेल्थ कैंप में उन्हें भी आमंत्रित किया गया था. उन्होंने इस बात पर कार्यक्रम का बहिष्कार किया कि बैनर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह कोई विषय ही नहीं है कि वे इस पर कुछ कमेंट करें.