पटना(PATNA): पटना के परसा बाजार में बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही एक स्कूल बस शनिवार को महुली गांव के साईं मंदिर के नजदीक गड्ढे में पलट गई. बस पलटने ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. बस में सवार बच्चे जोर-जोर से बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे. घटना की सूचना पाकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को बस से सुरक्षित निकाला. इस हादसे में 3 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके घर पर पहुंचा दिया गया. घटना का कारण बस का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है.
बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया घर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूल समाप्त होने के बाद परसा बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित लीड्स एशियन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर घर छोड़ने के लिए निकली. जैसे ही बस महोली गांव के साईं मंदिर के नजदीक पहुंची अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. बस के ड्राइवर ने बस को संभालने का काफी प्रयास किया. इसके बावजूद बस अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी. बस में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे. गड्ढे में पलटते ही बस में सवार बच्चे जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे. बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस बीच बस में सवार 3 बच्चे घायल हो गए जिन्हें पास के नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें सुरक्षित छोड़ दिया गया. परसा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें घर तक पहुंचा दिया गया है.
Recent Comments