देवघर (DEOGHAR) : किसी जगह के किसी काल खंड की परंपराएं और संस्कृति को एक धरोहर के रूप में समेटने के लिए कला सशक्त माध्यम होती है. इसी को देवघर के कलाकार नरेंद्र पंजियारा ने अपनी पेंटिंग के जरिए जीवंत करने का प्रयास किया है. उनके इस प्रयास को भारत सरकार फैलोशिप देकर सम्मानित किया. वहीं देवघर जिला प्रशासन ने भी उनकी पेंटिंग पर आधारित कलेंडर आज जारी किया.
क्या है मामला
नरेंद्र पंजियारा ने खास कर देवघर स्थित बैद्यनाथधाम की पौराणिक परंपराएं और यहां की कांवर यात्रा से लेकर अन्य सभी परंपराओं को बारीकी से पेंटिंग के जरिए लोगों के सामने रखने का प्रयास किया है. उनकी इस बैद्यनाथ पेंटिंग की काफी सराहना की गई है और इसी के लिए उन्हें भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय के तहत फ़ेलोशिप देकर सम्मानित भी किया गया है. उनकी कृति को और भी सम्मान देते हुए देवघर में उनकी पेंटिंग का एक टेबल कैलेंडर जारी किया गया. नववर्ष के अवसर पर देवघर उपायुक्त और एसपी द्वारा उनकी पेंटिंग का यह कलेंडर जारी किया गया. मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में इस पेंटिंग की पहचान आमजन तक पहुचे इसके लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा. शिवरात्रि के अवसर पर एक वृहत कैलेंडर जिला प्रशासन द्वारा जारी करने की बात की जा रही है.
Recent Comments