धनबाद(DHANBAD) | नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचलित  पहला कदम स्पेशल स्कूल के प्रांगण मे   अमृत महोत्सव  मनाया गया.  इस कार्यक्रम की शुरुआत बीसीसीएल की उप प्रबंधक श्रीमती रुक्शाना परवीन  ने  दीप प्रज्वलित कर किया.  इस कार्यक्रम में  दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, नाटक तथा गीत प्रस्तुत किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रुकसाना परवीन ने कहा कि अमृत महोत्सव का उद्देश्य हमें उन शहीदों को भी याद करना है ,जो हमारे इतिहास के पृष्ठों पर अंकित नहीं हो सके.  
उन शहीदों को भी याद करना है,जो इतिहास के पृष्ठों पर अंकित नहीं है

उन्होंने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के परिमार्जन हम उस रूप में नही कर सके, जितना हो सकता था. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अब प्रदेश भर में 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा, इस अवधि के लिए प्रत्येक विभाग को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर एक योजना तैयार करनी है.  इस योजना के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव को एक जन आंदोलन का स्वरूप देना होगा.  पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल  का  दिव्यांग बच्चों के प्रति किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए बीसीसीएल की तरफ से शुभकामनाएं  दी.