देवघर (DEOGHAR): आध्यात्मिक गुरु-शिष्य परंपरा के तहत देवघर में सत्संग आश्रम की स्थापना अनुकूल चंद्र ठाकुर ने की थी. बता दे कि बंग्लादेश के पावना जिले से आज ही के दिन 1945 में ठाकुर अनुकुलचंद जी देवघर आये थे और उन्होंने यहां सत्संग आश्रम की स्थापना की थी. तब से लेकर आज तक इसी दिन इनके अनुयायी देवघर आगमन दिवस के रुप में इनकी शोभा यात्रा निकालते हैं.

77 वां शुभागमन दिवस

इस वर्ष इनका 77 वां शुभआगमन दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश से हजारों लोग शामिल हुए. प्रत्येक वर्ष 2 सितंबर को अनुकूल चंद्र ठाकुर का देवघर आगमन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावे भी यहां सालों भर इस आश्रम में अनुष्ठान आयोजित होते रहते हैं. जिनमें हज़ारों की संख्या में अनुकूल चंद्र ठाकुर के शिष्य यहां पहुंचते हैं. असम,पूर्वोत्तर राज्य,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा और बिहार-झारखंड के कई जिलों सहित विदेश से भी आश्रम के शिष्य यहां आते हैं. देवघर में शुक्रवार को ठाकुर अनुकूलचंद जी का इनके अनुयायियों ने भव्य शोभा यात्रा सह बाइक रैली निकाली. स्थानीय सत्संग आश्रम से निकाली गयी, विशेष शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से गुजरते वापस आश्रम पहुंचा.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर