टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. 2 साल के अंतराल के बाद यह अमरनाथ यात्रा शुरू हुई. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम बालटाल से रवाना हो गया. इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्य रूप से सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को मिला है. यात्रा को लेकर 79 बटालियन तैनात किए गए हैं. अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के प्रत्येक पॉइंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. केंद्रीय इंटेलिजेंस एजेंसी भी नजर रख रही है. लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना देते हुए पहले जत्थे को रवाना किया.

बम बम भोले के नारे से गूंजा पूरा वातावरण 

श्रद्धालुओं का पहला जत्था पहलगाम पहुंचा. वहां पर सरकार के लोगों ने उनका स्वागत किया पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है.बम बम भोले के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो,इसके लिए श्राइन बोर्ड ने बेहतर इंतजाम करने का दावा किया है. इस बार बालटाल से लेकर अमरनाथ गुफा तक इंटरनेट की सेवा भी उपलब्ध कराई गई है.

 10 लाख से अधिक श्रद्धालु लेंगे हिस्सा 

अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इस बार अमरनाथ यात्रा मेल 10 लाख से अधिक श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी. बहुत सारे श्रद्धालु हवाई मार्ग से भी पहुंच रहे हैं. झारखंड के भी अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं.