टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देशभर में आज ( शुक्रवार ) काफी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता (Akshata) ने ISKCON मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए.

दर्शन की तस्वीरें ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने गया था, यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है’.