रांची (RANCHI): उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने राज्य पुस्तकालय, रांची का निरीक्षण किया. पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चों से भी रूबरू हुए. पुस्तकालय में पीने के पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, प्रतियोगिता से संबंधित किताबों की आवश्यकता है, जिन्हें जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.

बेहतर मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी डीडीसी ने दिये निर्देश

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया गया कि सभी किताबों को वर्गीकृत कर रखा जाए ताकि बच्चों को किताब ढूंढने में आसानी हो. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी किताबों की ऑनलाइन इंट्री कर ली जाये ताकि रिकॉर्ड कीपिंग में मदद मिल सके एवं ई-लाइब्रेरी की दिशा में आगे बढ़ा जा सके. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.