देवघर(DEOGHAR): आज महाशिवरात्रि है. आज के दिन भगवान शिव दूल्हा बनेंगे. माता पार्वती के साथ उनका ब्याह होगा. देवघर स्थित बाबा मंदिर में देर रात्रि विवाह की रस्म अदा की जाएगी. खास बात है कि शिव और शक्ति यहाँ एक साथ विराजमान हैं. इसलिए आज के दिन का खास महत्व बाबाधाम में होता है. शादी हो और दूल्हा मोर मुकुट न पहने ऐसा हो नही सकता. परंपरा के अनुसार बाबा को मुकुट आज के दिन स्थानीय सहित दूर दराज से आये लोगों द्वारा चढ़ाया जाता है. लोग मुकुट को बाबा मंदिर के मुख्य मंदिर के शिखा पर चढ़वा रहे हैं.
माता पार्वती के साथ होगा बाबा का गठबंधन
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा का गठबंधन माता पार्वती के साथ होगा. इसी को ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में लोग मंदिर में बाबा और पार्वती मंदिर का गठबंधन अनुष्ठान करवा रहे हैं. सुबह से ही बाबा मंदिर में अपार भीड़ उमड़ी हुई है. सुरक्षा के बीच सुलभ जलार्पण की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. इस बार बेहतर तरीके से शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments