टीएनपी डेस्क(TNP DESK):500 साल से अधिक की कड़ी तपस्या और इंतजार के बाद तीनों लोक के स्वामी भगवान प्रभु श्रीराम अपने बाल रुप में अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं.सनातन धर्म के लोगों की खुशियां पूरी दुनिया ने 22 जनवरी के दिन देखी, राम भक्तों ने दीवाली मनाकर अपने राघव का स्वागत किया. पूरा देश अपनी पलकें बिछाकर भगवान के स्वागत में खड़ा था. वहीं जैसे ही पुरुषोत्तम श्रीराम अपने बाल रुप में सामने आये, तो भक्तों की आंखों से झर-झर खुशी के आंसू बहने लगे. चाहे वो आम आदमी हो या खास सभी प्रभु की भक्ति में भाव विभोर हो गये.
रामलला की मन मोह लेनेवाली खूबसूरत तस्वीरें सामने आई
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का नजारा अद्भुत था. ऐसा लग रहा था, मानो स्वर्गलोक से सारे देवी-देवता श्रीराम के स्वागत में धरती पर उतर आयें हो.वहीं रामलला की प्रतिमा की बात करें, तो उसको देखकर ऐसा लगता है, मानो साक्षात प्रभु ही बाल रुप में खड़े हो. उस प्रतिमा को शालीग्राम के काले पत्थर से तराशा गया है. इसी मूर्ती को अयोध्या के राम जन्मभूमी पर बने भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. 22 जनवरी को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा कराया. जिसके बाद रामलला की मन मोह लेनेवाली खूबसूरत तस्वीरें सामने आई. जिसको देखकर रामभक्त मंत्रमुग्ध हो गये.वहीं मूर्तीकार ने भगवान राम को इतना सुंदर रुप दिया है कि जो भी देख रहा है वो भक्ति भाव से भर जा रहा है.
श्रीराम के ललाट पर लगे तिलक ने भक्तों को किया आकर्षित
वहीं लोगों को रामलला की प्रतिमा में सबसे खास उनका तिलक लगा, जो उनकी ललाट को सुशोभित कर रहा है. इसको देखकर सभी की नजरें उसी पर टिकी रह गई, लोग घंटों उसको निहार रहे है.क्योंकि ये देखने में बहुत ही सुदंर और मनमोहक है.रामलला की ललाट पर लगे तिलक को खास तौर पर हीरे रत्न और मोती रत्न से तरासा गया है.जो सभी को आकर्षित कर रहा है.वहीं यदि रामलला के धनुष और बाण की बात करें, तो वो सोने का बना है.जो देखने में बिल्कुल अलग है.वहीं रामलला के वस्त्र की बात करें, तो उन्हे पीले रंग के वस्त्र धारण कराये गये है. श्रीराम को सोने, पन्ना रत्न और रुबी रत्न के गहने धारण कराये गये है. जो भगवान को और मनमोहक रुप दे रहे है.
Recent Comments