टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बना भव्य हिंदू मंदिर आजकल चर्चा का विषय है. यूएई के दुबई में बना यह मंदिर 5 अक्टूबर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई है.

मंदिर में इसके अलावा एक ज्ञान कक्ष और आउटरीच गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र है. यह मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंधु गुरु दरबार मंदिर के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने कहा है कि इस साल पांच अक्टूबर को दशहरे के मौके पर इस भव्य मंदिर को आधिकारिक तौर पर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां पर हिंदू मंदिर के अलावा एक सिख गुरुद्वारा, हिंदू मंदिर और कई चर्च हैं.

इसके अलावा 5 अक्टूबर को उद्घाटन सामरोह के दौरान यूएई सरकार के कई अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल होंगे.

मंदिर में नौ ऊंचे-ऊंचे खंभे, सुसज्जित पिलर्स और सफेद मार्बल पर हैंडक्राफ्ट मूर्तिकला इस मंदिर के समृद्ध इंटीरियर और एक्सटीरियर का हिस्सा हैं. मंदिर के बड़ी-बड़ी लकड़ी के दरवाजे और कंक्रीट के लंबे पिलर्स पर घंटियों, हाथियों और फूलों की सजावट है.

दरअसल, मंदिर परिसर में तुलसी के पौधे भी लगाए गये हैं. इसके अलावा मंदिर परिसर में विशेष कक्ष भी बनाया गया है. जहां मुंडन और अनेक प्रकार की धार्मिक गतिविधियां होंगी. इसके अलावा 8 पंडित हमेशा मंदिर में उपस्थित रहेंगे.